- स्थानीय नगर पार्षद भगत राम हरवंश ने की जांच की मांग
रायपुर । शहर के कबीरनगर स्थित राशन दुकान में प्रति किलो चीनी विक्रय पर 40 ग्राम कम तौलने का एक मामला प्रकाश में आया है। हुआ यह है कि रायपुर महानगर के वार्ड नंबर 2 के कबीरनगर बस्ती में आकांक्षा अमित वेरागडे नाम से निबंधित राशन दुकान पर ग्राहकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमें प्रति एक किलो चीनी की खरीदी पर 40 ग्राम कम दिया जा रहा है। इस संबंध में ग्राहकों ने आरोप लगाया कि जब दुकानदार से शिकायत की जाती है तो वे बदतमीजी से पेश आते हैं और धमकी देते हैं।
कबीरनगर के राशन कार्डधारी ग्राहकों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। बताया गया कि कई माह से ऐसा होता आ रहा है। एक ग्राहक ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि दुकानदार के सेल्समैन कहते हैं कि इस 40 ग्राम में खाद्य आपूर्ति अधिकारी से लेकर मंत्री तक सभी को कमीशन जाता है, तुमलोग कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।
इस संबंध में एक वीडियो वायरल हुआ है , जिसमें ग्राहक और दुकानदार के सेल्स स्टाफ के बीच नोंक – झोंक स्पष्ट दिख रहा है।
इस संबंध में ग्राहको ने नगर वार्ड क्रमांक 2 के स्थानीय नगर पार्षद भगत राम हरवंश से शिकायत की है।
नगर पार्षद भगत राम हरवंश ने कहा कि इसकी उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषी दुकानदार पर गंभीर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply