हर माह भूमि पूजन, बदलते विकास का है परिचय : विधायक मोतीलाल

  • वार्ड क्रमांक 2 में कुल 69.46 लाख की राशि से कई योजनाओं का हुआ भूमि पूजन

रायपुर । रायपुर शहर के कबीरनगर में पंडित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक – 2 में आज विभिन्न कार्यों का भूमि पूजन हुआ। सियान सदन निर्माण और दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के पास सीसी सड़क निर्माण आदि की कुल 69.46 लाख की स्वीकृत राशि से हो रहे निर्माण कार्य के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मोतीलाल साहू ने कहा कि प्रत्येक माह भूमि पूजन मेरा लक्ष्य है, जो बदलते विकास का परिचय हैं। उन्होंने जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल से सियान सदन में अतिरिक्त व्यवस्था देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि नागरिकों के हित में लिए गए निर्माण कार्य ही विकास का प्रतिबिंब है।
इस मौके पर निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया।
जोन अध्यक्ष प्रीतम ठाकुर ने संबोधन देते हुए कहा कि कार्यक्रम की गुणवत्ता आपका दायित्व है। जिसे आपने निभाना है।
इस मौके पर वार्ड 2 के पार्षद भगत राम हरवंश, पार्षद अमन ठाकुर, पार्षद अरुण यादव, शीलवंत राय, रामपलट जायसवाल, यादवेंद्र बघेल, अजीत श्रीवास्तव, श्री एस के बादल(ओल्ड एज वेलफेयर ग्रुप) सहित बड़ी मात्रा में कबीरनगर के निवासी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *