रायपुर – 29 मई, 2025। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में भाटापारा-निपनिया रेल खंड का टेहका फाटक रेलवे समपार सं. 382 (कि.मी. 759/3-5) में रेल पथ अप / लाईन / का अति आवश्यक मरम्मत कार्य हेतु शुक्रवार दिनांक 30.05.25 सुबह 09:00 बजे से शनिवार दिनांक 31.05.25 शाम 18:00 बजे तक के लिये आवागमन अवरूद्ध रहेगा।
रेलवे समपार टेहका गेट (भाटापारा-निपनिया) में रेल मरम्मत कार्य हेतु सड़क वाहनो के आवागमन बंद रहेगा

Leave a Reply