कोरबा में पर्दाफाश: बैंक ने नगर निगम के लाखों रुपये किए गबन, प्रबंधन तलब, अब ऐसे होगी रिकवरी
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 15 Apr 2025 10:39 AM IST
सार
92 Followersकोरबा
कोरबा में एक बैंक घोटाला सामने आया है। नगर निगम के 79,42,274 लाख एक्सिस बैंक ने गबन कर दिया है। पुलिस ने एक्सिस बैंक प्रबंधन तलब किया है।

एक्सिस बैंक घोटाला – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नगर निगम कोरबा को मालूम हुआ कि सीएमएस कंपनी के द्वारा डेली कलेक्शन की जो राशि एक्सिस बैंक को भेजी जा रही है। वह जमा ही नहीं हुई। यह राशि कोई छोटी-मोटी नहीं बल्कि 79 लाख 42 हजार रुपये है। वर्ष 2023 से जनवरी 2024 तक का यह किस्सा बताया जा रहा है। मामला प्रकाश में आने पर नगर निगम में इस बारे में सिविल लाइन पुलिस को सूचना दी।
Leave a Reply